बुलंदशहर, मई 13 -- बुद्ध पूर्णिमा पर छोटी काशी अनूपशहर में करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। गंगा स्नान कर मां गंगा की अलौकिक शक्ति की अनुभूति की। पुण्य की प्राप्ति के लिए श्रद्धांलुओं ने पुरोहितों से गंगा तट पर धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराकर अपने परिवार सहित विश्व में मंगल की कामना की। श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ के चलते जाम लग गया। सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए आस्था की नगरी में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। बुलंदशहर जनपद के अलावा नोएडा, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा जनपदों से आए लगभग 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने सूर्य उदय होते ही हर-हर गंगे जय घोष के साथ गंगा स्नान प्रारंभ किया, जो सूर्य अस्त होने तक अनवरत चला। हर-हर महादेव मंदिर, प्राचीन मस्तराम आश्रम, सुरक्षित व आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित, विशाल भू-भाग में ...