बुलंदशहर, जुलाई 17 -- सावन के पवित्र माह में छोटी काशी में चल रहे कांवड़ मेले में शिवभक्तों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रहा है। श्रद्धालु कावड़ों में गंगाजल भरकर अपने-अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो रहे हैं। प्रशासन ने कांवड़ मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। छोटी काशी में गुरु पूर्णिमा से कांवड़ भरने के लिए शिव भक्तों का आना प्रारंभ हुआ था, जिसकी बाद से प्रत्येक दिन कावड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है। मुख्यतः कांवड़िये नगर के परशुराम घाट, मस्तराम घाट पहुंच कर हर-हर गंगे, भोले की बम का जय घोष करते हुए गंगा स्नान कर रहे है। स्नान उपरांत श्रद्धालु रंग-बिरंगी, सुंदर-सुंदर कवड़ों में पवित्र गंगाजल भरकर 23 जुलाई शिवरात्रि को भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए प्रस्थान कर रहे हैं। एसडीएम प्रियंका गोयल ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे कांवड़...