बुलंदशहर, अक्टूबर 1 -- मंगलवार की देर शाम श्री रामलीला सेवा समिति के तत्वाधान में प्राचीन काली मठ से मां काली की विशाल शोभायात्रा का शुभारंभ पालिका चेयरमैन बृजेश गोयल तथा समिति के पदाधिकारियों ने मां काली की पूजा-अर्चना कर फीता काटकर किया। अखाड़ा गंगन सिंह के खलीफा विजय लोधी व मुकेश वार्ष्णेय के नेतृत्व में निकाली गई काली महिषासुर संग्राम की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। शोभा यात्रा में मेले में शिव तांडव, राधा-कृष्ण का नृत्य, हनुमान जी पर आधारित दर्जनों झांकियां, बैंड बजे शोभा यात्रा को आकर्षक बना रहे थे। मां काली का स्वरूप तनु सैनी तथा महिषासुर का स्वरूप बने मंथन ठाकुर ने रोमांचकारी प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। जगह-जगह मां काली की आरती उतारकर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। काली मठ से प्रारंभ होकर शोभा यात्रा फुव्वारा चौक, शिव चौक, कलां ...