लखीमपुरखीरी, सितम्बर 28 -- नगर के मेला मैदान में चल रही श्रीरामलीला महोत्सव के पांचवें दिन प्रभु श्रीराम की बारात धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। बारात की शोभा देखते ही बन रही थी। झांकियों में राधा-कृष्ण, हनुमानजी, दुर्गाजी, चंद्रदेव, राम-लक्ष्मण, भरत-शत्रुघ्न, गुरु विश्वामित्र, ऋषि वशिष्ठ और राजा दशरथ के स्वरूपों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मेला मैदान से प्रारंभ हुई यह बारात नगर की प्रमुख सड़कों से होते हुए मां मंगला देवी मंदिर पहुंची, जहां समिति द्वारा भव्य स्वागत किया गया। भगवान स्वरूप बने पात्रों ने मां मंगला देवी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। बारात विकास चौराहे, पुरानी मिल बाईपास, मोहम्मदी रोड, सदर चौराहा, लखीमपुर रोड, नानक चौकी और सिनेमा रोड से होते हुए तिकुनिया चौराहे तक पहुंची। यहां श्रीपरशुरामपुरी और चंदौसी से आए कलाकारों ...