बुलंदशहर, जून 5 -- अनूपशहर, संवाददाता। छोटी काशी अनूपशहर में मां गंगा के दिव्य अवतरण दिवस दशहरा पर्व पर विभिन्न जनपदों से आए लाखों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में गोते लगाकर सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। श्रद्धालुओं ने हवन, बच्चों के मुंडन आदि संस्कार सम्पन्न कर गंगा में फल-फूल, दूध, मिठाई अर्पित की। वहीं, श्रद्धालुओं की अपार भीड़ के चलते कई जगह जाम लगा रहा। पुलिसकर्मी जाम खुलवाने को कड़ी मशक्कत करते रहे। पुण्य और फलदाई माने जाने वाले गंगा दशहरा मेला के अवसर पर आस्था की नगरी में श्रद्धा का जनसैलाब उमड़ गया। गुरुवार को सूर्य उदय होते ही गंगा तट स्थित देवालयों, आश्रमों में घंटे-घड़ियाल, गंगा भजन के साथ श्रद्धालुओं द्वारा किए गए हर-हर गंगे के उद्घोष से पतित पावनी के तट गुंजायमान हो उठे। श्रद्धालुओं ने मस्तराम घाट, परशुराम घाट, त्रिवेण...