बुलंदशहर, जून 4 -- गंगा दशहरा मेले पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। एसडीएम ने व्यवस्थित मेला संपन्न करने के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों मेले की व्यवस्थाओं को समय सीमा से पूर्ण करने के निर्देश दिए। छोटी काशी के पावन गंगा तट पर 5 जून को लगने वाले दशहरा मेल में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन मेले की व्यवस्थाओं को पूर्ण करने में लगा हुआ है। पालिका की ओर से नगर की मुख्य घाटों पर विशेष साफ-सफाई, डूबने की घटनाओं को रोकने के लिए घाटों पर डबल बैरिकेडिंग, बल्लियों पर खतरे के निशान के लिए लाल झंडी, महिलाओं को कपडे बदलने के अस्थाई कमरे, सुरक्षा की दृष्टि से नावों में गोताखोरों की तैनाती, रात्रि प्रकाश, पेयजल, शौच आदि व्यवस्थाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है। शांतिपूर्वक व...