बुलंदशहर, अक्टूबर 31 -- छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध अनूपशहर में जनपद का सबसे बड़ा व प्राचीन कार्तिक पूर्णिमा लक्खी मेला का विधिवत शुभारंभ शनिवार को होगा। डीएम श्रुति मेला का शुभारंभ करेंगी। शुक्रवार को अनूपशहर में डीएम, एसएसपी ने छोटी काशी, अहार, नरौरा, राजघाट, कर्णवास में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा लक्खी मेला की तैयारियों को लेकर जनपदस्तरीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से बिंदुवार वार्ता कर अधिकारियों को निर्देश दिए। नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी गार्गी त्यागी ने बताया कि शनिवार को प्रातः 11 बजे जाह्नवी द्वार पर दस दिवसीय कार्तिक मेले का शुभारंभ डीएम श्रुति द्वारा वैदिक रीति से मां गंगा की पूजा-अर्चना कर किया जाएगा। पालिकाध्यक्ष बृजेश गोयल ने बताया कि कार्तिक मेला को भव्य और दिव्य बनाने के लिए पालिका द्वारा सभी तैयारिया पूरी की जा चुकी...