बुलंदशहर, नवम्बर 4 -- हर हर गंगे के जयघोष। जय गंगे मैया पार लगाओ नैया। जैसे गगनभेदी जयघोष छोटी काशी अनूपशहर में कार्तिक पूर्णिमा मेला में सुनाई पड़ रहे हैं। चहुंओर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है। कार्तिक पूर्णिमा से एक दिन पूर्व मंगलवार को ही गंगा तट सहित पूरा मेला क्षेत्र श्रद्धालुओं से भर गया। पतित पावनी मां गंगा की भक्ति में लीन होकर श्रद्धालु स्नान कर भजन-पूजन, कीर्तन करते दिखाई पड़े। हर किसी में मां गंगा के प्रति अगाद्ध श्रद्धा और विश्वास दिखाई पड़ा। बुजुर्ग, जवान, महिला-पुरुष हर कोई गंगा मां की भक्ति में सराबोर नजर आया। कार्तिक पूर्णिमा मेला में लाखों श्रद्धालुओं के आने के कारण इसको लक्खी मेला भी कहते हैं। अनूपशहर नगर क्षेत्र में करीब 7 किलोमीटर में मेला लगा हुआ है। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से मेला क्षेत्र को ...