लखीमपुरखीरी, जुलाई 21 -- सावन के दूसरे सोमवार को छोटी काशी गोला में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। दोपहर तक तीन लाख से ज्यादा कांवड़ियों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। भक्तों की भारी भीड़ के चलते बैरिकेडिंग ध्वस्त हो गई। पूरा शहर जाम हो गया। कई जगह सुरक्षा कर्मियों द्वारा लोगों से अभद्रता का भी मामला सामने आया। जिसकी शिकायत की गई है। सावन के दूसरे सोमवार को गोला में श्रद्धा और आस्था का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। भोर से ही शिवभक्त कांवर लेकर बाबा गोकर्णनाथ के दर्शन को उमड़ पड़े। पूरा शहर हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। हालांकि भीड़ इतनी अधिक थी कि कई जगहों पर अव्यवस्था भी देखी गई। जगह-जगह भंडारे लगे थे, लेकिन भारी भीड़ और ट्रैफिक व्यवस्था के अभाव में कई श्रद्धालुओं को कठिनाई का सामना करना पड़ा। शिव मंदिर परिसर में लगाई गई बैरिकेडिंग टूट गई। ...