लखीमपुरखीरी, नवम्बर 17 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। कुम्हारन टोला में अखाड़ा मृत्युंजय नाथ मंदिर में शिव-रुद्र महायज्ञ और श्रीराम कथा का आयोजन शुरू हो गया है। कथा 22 नवंबर तक चलेगी। कथा व्यास श्री धाम वृंदावन से पधारे राधिका शरण जी महाराज, राधा किशोरी जी और शिव श्याम किशोरी जी द्वारा किया जा रहा है। प्रतिदिन सुबह 9 बजे से अभिषेक और हवन तथा दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक कथा आयोजित होगी। शाम 7 बजे से 11 बजे तक भी कथा का विशेष सत्र रखा गया है। आयोजक ग्रामवासी, नगरवासी एवं क्षेत्रवासी मिलकर इस धार्मिक आयोजन को सफल बना रहे हैं। कार्यक्रम के तहत 16 नवंबर को अखाड़ा मृत्युंजय नाथ मंदिर से विशाल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा पूरे गोला नगर में भ्रमण करती हुई मुख्य मार्गों से गुज़री। नगरवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और जगह-जगह श्रद्धालुओं का स्वागत कि...