लखीमपुरखीरी, जुलाई 31 -- गोला गोकर्णनाथ। सावन के पवित्र माह में लाखों श्रद्धालु छोटी काशी गोला बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों से शहर गूंज रहा है, लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही श्रद्धालुओं की आस्था और सुविधा पर भारी पड़ रही है। आधे से अधिक सावन गुजर जाने के बाद गोला को 24 घंटे निर्विघ्न बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बिजली विभाग ने कोड जारी किया गया था। अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि अब गोला को बिना बाधा के 24 घंटे बिजली मिलेगी। परंतु यह वादा धरातल पर उतरता नहीं दिख रहा है। सोमवार,मंगलवार को भी कटौती जारी रही, वहीं बुधवार को कई घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। स्थानीय निवासियों और व्यापारी वर्ग के साथ-साथ दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जब इस विषय में ब...