लखीमपुरखीरी, नवम्बर 15 -- शुक्रवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने अधिकारियों की टीम के साथ छोटी काशी शिव मंदिर कॉरिडोर परियोजना का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम ने परिसर में जारी निर्माण कार्य को बारीकी से परखा और प्रगति की धीमी रफ्तार पर गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था को कड़ी चेतावनी दी। निरीक्षण के दौरान एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, प्रशिक्षु आईएएस मनीष धारवे, एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता तरुणेन्द्र त्रिपाठी, तहसीलदार भीमचंद और पर्यटन सूचना अधिकारी संजय भंडारी भी मौजूद रहे। डीएम ने निर्देश दिया कि प्रोजेक्ट की हर महीने समीक्षा होगी। इसके अलावा हर रोज प्रशासनिक अधिकारी निरीक्षण करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...