लखीमपुरखीरी, फरवरी 14 -- 22 फरवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ के संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। शुक्रवार को एसडीएम विनोद गुप्ता और सीओ गवेंद्र पाल गौतम ने शिव मंदिर पहुंच सीएम का रूट और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंथन किया। शनिवार को डीएम और एसपी कॉरिडोर परिसर का निरीक्षण कर सीएम की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लेंगे। छोटी काशी कॉरिडोर की आधारशिला रखने को सूबे के मुख्यमंत्री 22 फरवरी को गोला आ सकते हैं। उनके संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अब अलर्ट मोड पर है। सीएम को जिस रूट से मंदिर लाया जाएगा, उस रूट को लेकर एसडीएम विनोद गुप्ता ने सीओ गवेन्द्र पाल गौतम समेत पूरे अमले के साथ शिव मंदिर समेत पूरे कॉरिडोर परिसर का निरीक्षण किया। देखा गया कि किन प्वाइंटों पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती रहेगी, उनका भी बारीकी से न...