लखीमपुरखीरी, नवम्बर 9 -- छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध गोला में चल रहे छोटी काशी कॉरिडोर निर्माण कार्य ने भव्यता की दिशा में नया आयाम छूना शुरू कर दिया है। शनिवार को निर्माण कार्य की गति बढ़ने के साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार स्टेशन मार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया। अब बस स्टेशन रोड से कोई मंदिर नहीं जा सकेगा। कोतवाली पुलिस द्वारा प्रवेश द्वार पर बड़ा सूचना बैनर लगाकर श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे दर्शन के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। करीब 69.14 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहा छोटी काशी कॉरिडोर परियोजना न केवल मंदिर परिसर का विस्तार और सौंदर्यीकरण करेगी, बल्कि तीर्थ क्षेत्र की धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन पहचान को भी नई उचाइयां प्रदान करेगी। प...