लखीमपुरखीरी, फरवरी 28 -- छोटी काशी कॉरिडोर निर्माण के लिए ध्वस्तिकरण मकान और दुकानों का ब्योरा शासन ने मांगा है। स्थानीय प्रशासन ने ध्वस्तीकरण की जद में आए आवासीय, व्यावसायिक, नजूल भूमि के निर्माण का ब्योरा भेज दिया है। प्रशासन को अब अगले आदेश का इंतजार है। छोटी काशी कॉरिडोर को लेकर प्रशासन ने नए निर्माण की जद में आने वाले तमाम मकान और दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया था। जिससे शिव मंदिर के आसपास रहने वाले लोग काफी निराश थे। 22 फरवरी को छोटी काशी गोला आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में ऐलान किया था कि जो भी कॉरिडोर की जद में आया है, उसे परेशान होने की जरूरत नहीं है। जिनके मकान टूटे हैं उन्हें बसाया जाएगा और जिनकी दुकानें जमींदोज हुई हैं उन्हें दुकानें बनाकर आवंटित की जाएंगी। उधर शासन ने कॉरिडोर निर्माण के दौरान हुए ध्वस्तीकरण की जद ...