लखीमपुरखीरी, मई 19 -- गोला गोकर्णनाथ। छोटी काशी कॉरिडोर में भोले भंडारी के मंदिर समेत दो मंदिरों का स्थान नहीं बदलेगा। वहीं 11 नए मन्दिरों का निर्माण किया जाएगा। इनमें पुरातन मूर्तियों को ही पुर्नस्थापित किया जाएगा। कॉरिडोर परिसर में रिटेनिंग वॉल का काम तेजी के साथ कराया जा रहा है। वाराणसी की तर्ज पर खीरी जिले के गोला कस्बे में भी छोटी काशी कॉरिडोर को लेकर काम चल रहा है। छोटी काशी कॉरिडोर निर्माण का कार्य तेजी के साथ शुरू कराया गया है। मंदिर परिसर में पुराने दो मुख्य मंदिर भगवान शिव और बूढ़े बाबा का मंदिर ही पुराने स्थान पर रहेगा। मुख्य मंदिर के आसपास जो 11 मंदिर बने हैं उनका स्थान बदल दिया जाएगा। 11 नए मंदिरों का पुनर्निर्माण होगा। पुरानी मूर्तियों को उन मंदिरों में पुनः स्थापित किया जाएगा। इसका प्रयास चल रहा है। सिर्फ तीर्थ का ही सुंदरी...