लखीमपुरखीरी, मई 15 -- गोला गोकर्णनाथ। छोटी काशी कॉरिडोर निर्माण को लेकर निर्माण कार्य में कुछ तेजी दिखाई देने लगी है। मंदिर के मुख्य गेट के पास नाले का निर्माण शुरू कराया गया है। रिटेनिंग वॉल बनाने के लिए नींव खोदी जा रही गई है। बुधवार को तीर्थ कुंड के पूर्वी रास्ते की तरफ बुलडोजर गरजा पिलर के लिए नींव खोदी गई। अस्थाई दुकानों के पड़े तखत हटाए गए। मिट्टी के उठे गुबार के कारण दुकानें बंद करनी पड़ी। धीरे-धीरे छोटी काशी कॉरिडोर निर्माण को लेकर काम में तेजी दिखाई दे रही है। तीर्थ कुंड की सीढ़िया में पत्थर लगाए जाने का काम चल ही रहा है। बुधवार को तीर्थ कुंड के पूर्वी रास्ते पर पहले अस्थाई तख्तों को हटाया गया, जिस पर दुकानदार चूड़ी बिंदी सिंदूर समेत तमाम दुकानें लगाते थे। पीपल के पेड़ से लेकर पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा तक वेस बनाया गया और प...