लखीमपुरखीरी, मई 9 -- गोला गोकर्णनाथ। छोटी काशी कॉरिडोर दूसरे फेज में फिर से बांकी बचे निर्माण को ध्वस्त करना शुरू किया गया है। एक मकान को जमीदोज कर दिया गया है। दूसरे मकान को खाली करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। छोटी काशी कॉरिडोर के लिए पहले फेज में ध्वस्तीकरण किया गया था। जिसमें 6 धर्मशाला, 10 मकान, नगर पालिका परिषद की 7 दुकानों के आलावा जिला पंचायत की 20 दुकानों को जमींदोज किया गया था। अभी बिंदू शाह के मकान पर प्रशासन की नोटिस चस्पा है। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। दूसरे फेज में समतलीकरण का काम शुरू कराया गया था। इस बीच नजूल की भूमि पर अभी कुछ निर्माण खडे हैं जिन्हें ध्वस्त किया जाना है। फिर प्रशासन का बुलडोजर चला और एक मकान को ढहा दिया। एक और मकान को गिराया जाना है। मकान स्वामी को तीन दिन में मकान खाली करने के लिए नोटिस दी ...