लखीमपुरखीरी, अप्रैल 15 -- गोला गोकर्णनाथ। छोटी काशी कॉरिडोर निर्माण को लेकर सोमवार को भक्त प्रतीक्षालय के लिए नींव खोदी गई। इसके लिए काम तेज हो गया है। पौराणिक शिव मंदिर क्षेत्र में तीर्थ कुण्ड के दक्षिण समतलीकरण कर भक्त प्रतीक्षालय बनाना शुरू किया जाएगा। इसके लिए सोमवार को नींव खोदी गई। इस प्रतीक्षालय का लोग इंतजार कर रहे थे। यह भक्त प्रतीक्षालय महादेवा धर्मशाला के स्थान पर बनाया जाएगा। इसके साथ ही मालियों और प्रसाद बेंचने वालों के लिए भी अलग अलग दुकानों की व्यवस्था कराई जाएगी। पुरोहितों के लिए घाट पर सुन्दर स्थान बनाए जाने हैं। तीर्थ में सुन्दर लाइटिंग के साथ ही म्यूजिक सिस्टम लगाया जाएगा जिससे भक्ति गीतों और भजनों से माहौल भक्तिमय होता रहेगा। कॉरिडोर परिसर में प्रवेश करते ही भजनों और गीतों से परिसर का माहौल गुंजायमान होगा। रंग बिरंगी ल...