लखीमपुरखीरी, अप्रैल 28 -- गोला गोकर्णनाथ। छोटी काशी कॉरिडोर निर्माण में तेजी देखने को मिलेगी। पिछले 25 दिनों से कॉरिडोर निर्माण का काम ठप पड़ा था। कॉरिडोर निर्माण में घटिया सामग्री लगाने के आरोप की जांच के बाद कार्यदायी संस्था को क्लीन चिट दे दी है। अब तीर्थ की सीढ़ियों से लेकर पिलर बनाने और कालम बनाने का काम भी तेज किया जाएगा। छोटी काशी कॉरिडोर निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री लगाए जाने की शिकायतें मिल रही थी। एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराये जाने की बात कही थी। तब 2 अप्रैल को एक टीम निर्माणाधीन छोटी काशी कॉरिडोर परिसर पहुंच गई थी। बताया गया कि इस टीम में पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर कल्याण सिंह, पीएन सिंह, जगदीश मिश्रा, यूपीपीसीएल के संकल्प वर्मा और पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता तरुणेन्द्र त्रिपाठी, एके सिंह सहित क...