लखीमपुरखीरी, जुलाई 27 -- मझगई थाना क्षेत्र से सावन के तीसरे सोमवार को जल अभिषेक करने के लिए हाजारो कांवड़ियों का जंथा छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ के लिए गोला गोकर्णनाथ के लिए सरयू नदी से जल भर कर रवाना हुआ। इस दौरान मझगई, नयापुरवा, त्रिलोकपुर, मंलगां, लोकनपुरवा, भंगवन्तनगर, कोठियां खालेपुरवा, चौरी, बनघुसरी, बेला कंला, बेला टापर, छोटा बेला आदि गांवों से हजारों कांवड़ियों का जत्था छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ के लिए रवाना हुआ। वहीं भीरा क्षेत्र के गांव धर्मापुर के शिव भक्त कांवडियों द्वारा कारगिल विजय दिवस को समर्पित कांवड़ यात्रा निकाली गई। शनिवार को गांव धर्मापुर से कारगिल विजय दिवस को समर्पित चतुर्थ कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में शिव भक्त कांवड़ियों ने अपनी अपनी कांवड़ लेकर गोला के लिए प्रस्थान किया। धर्मापुर से भीरा कुकरा...