बुलंदशहर, सितम्बर 3 -- अनूपशहर, बुलंदशहर। पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में बारिश के चलते सिंचाई विभाग द्वारा बिजनौर बैराज से 1.65 क्यूसेक जल छोड़ा गया था। जो मंगलवार की शाम को अनूपशहर क्षेत्र में पहुंचने से गंगा बाढ़ की स्थिति बनती जा रही है। मंगलवार को नगर के मोहल्ला गंगा द्वार तथा जाह्नवी प्लेटफार्म पर बाढ का पानी लगातार अंदर की ओर बढ़ रहा है। मोहल्ला मदार गेट में सीवर प्लांट से सटकर बह रही गंगा सीवर प्लांट के लिए खतरा बना हुआ है। सिंचाई विभाग के एसडीओ अंकित कुमार ने बताया कि सोमवार की दोपहर बिजनौर बैराज से 1.65 क्यूसेक जल छोड़ा गया था। जो मंगलवार को अनूपशहर क्षेत्र में पहुंचकर विकराल रूप ले लिया है। मंगलवार को 1.75 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे आगामी समय में गंगा का जल स्तर और अधिक बढ़ने की संभावना है। प्रशासन द्वारा गंगा तट पर बसे गा...