मोतिहारी, जनवरी 14 -- मोतिहारी, .। बाल विवाह मुक्त भारत विषय पर चलाये जा रहे 100 दिवसीय जागरूकता अभियान के तहत जिला समाहरणालय के राजेंद्र सभागार में आंगनबाड़ी सेविकाओं, आशा व पारा विधिक स्वयंसेवकों के साथ संयुक्त जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गयी I इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सचिव ,जिला विधिक सेवा प्राधिकार नितिन त्रिपाठी, वरीय उप समाहर्ता निधि कुमारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश , जिला विधिक सेवा प्राधिकार के आर्यदेव, डीपीओ आईसीडीएस विनीता कुमारी डीसीएम नंदन झा ने संयुक्त रुप से किया I इस कार्यक्रम में सचिव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्योंकि खेलने कूदने के उम्र में बच्चियों को ब्याह दिया जाता है जो कि उनके भविष्य एवं उनके बचपने से जुड़ा हुआ मुद्दा है। उन्होंने कहा कि हम लोगों को...