अल्मोड़ा, सितम्बर 15 -- चिलियानौला नपा में रामलीला मंचन की तालीम जारी है। खास बात यह है कि इस बार कम उम्र के बच्चे रामलीला मंचन कि तालीम ले रहे हैं। रंगकर्मी कैलाश चौहान, धर्मेंद्र अधिकारी, नवीन बोरा, राजेंद्र देव, पालिकाध्यक्ष अरुण रावत, रंगकर्मी बंशीधर मठपाल, अध्यक्ष सुंदर कुवार्बी, प्रेम सिंह कुवार्बी, मनोज बिष्ट, मनोज रावत, मनीष सद्भावना, कार्तिक रावत, डिग्गू कुवार्बी, किशन जलाल आदि बच्चों को तरासने में जुटे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...