लखनऊ, सितम्बर 10 -- आत्महत्या की समस्या तेजी से बढ़ रही है। यह समस्या केवल भारत की ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व की है। इसका मूल कारण अज्ञानता है। हम पढ़ाई करके ज्ञान तो प्राप्त कर लेते हैं, लेकिन स्वयं को जानना सबसे आवश्यक है। यही सबसे बड़ी कमी रह जाती है। ये बातें श्रीराम कृष्ण मठ के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानंद ने कहीं। वह बुधवार को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर निरालानगर स्थित श्री रामकृष्ण मठ ऑडिटोरियम में जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। श्री रामकृष्ण मठ और ह्यूमन यूनिटी मूवमेंट की तरफ से आयोजन हुआ। श्री रामकृष्ण मठ के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानंद ने कहा कि लोगों को अवसाद से बाहर निकालने की जिम्मेदारी सबकी है। ऐसे लोगों की पहचान समय पर की जानी चाहिए। लोग समय पर इलाज कराएं। इससे काफी हद तक बीमारी पर काबू पाया जा सकता है। डॉ. देवेंद्र ...