सहारनपुर, नवम्बर 6 -- गुरुवार दोपहर स्टेट हाईवे पर खजूरवाला के निकट छोटा हाथी से टकराने पर बाइक सवार दंपति घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। देहात कोतवाली के नंदी फिरोजपुर निवासी जसवीर अपनी पत्नी शालू के साथ किसी काम के लिए कस्बे में आए थे जब गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे वह गांव लौट रहे थे, जैसे ही वह खजूरवाला के निकट पहुंचे तो सड़क किनारे खड़े एक छोटा हाथी के चालक ने ड्राइवर साइड की खिड़की खोल दी जिस कारण उनकी बाइक छोटा हाथी से टकराकर गिर गई तभी पीछे से आ रहे बसेड़ा निवासी विकास की बाइक की भी जसवीर की बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे में उक्त तीनों तथा विकास की पत्नी मीनाक्षी घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...