नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर तीखे हमले करते हुए दिखाई दिए। लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में महौल गर्म ही बना रहा। वहीं विपक्ष ने जी राम जी योजना और इंडिगो संकट को लेकर जमकर हंगामा किया। हालांकि शुक्रवार को शीतकालीन सत्र समाप्त होने के बाद दोनों पक्षों के नेता चाय पर चर्चा के लिए हंसते-मुस्कुराते इकट्ठे हुए। इस चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी आमने-सामने बैठे दिखाई दिए। दोनों ने हल्की-फुल्की बातें करते हुए चाय का लुत्फ लिया। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने यह चाय पार्टी दी थी। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि प्रियंका गांधी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बगल में बैठी हुई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसी बात पर वह मुस्कुरा रही हैं। प्रियंका गां...