नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- Small Cap Stocks: शेयर मार्केट में तेजी के बीच आज एक छोटा सा शेयर बड़ा धमाका किया है। महज 30 रुपये से भी कम के शेयर वाली छोटी कंपनी विशाल फैब्रिक्स के भाव सोमवार के कारोबार में 17% उछल गए। यह उछाल इस हफ्ते आने वाले तिमाही नतीजों से पहले देखने को मिली। कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक गुरुवार, 13 नवंबर 2025 को होगी, जिसमें 30 सितंबर 2025 को खत्म हुए तिमाही और छह महीने के नतीजों पर विचार किया जाएगा।आज कैसी रही शेयर की चाल आज विशाल फैब्रिक्स के शेयर की कीमत बीएसई पर 27.48 रुपये प्रति शेयर पर खुली। ट्रेड के दौरान शेयर ने 31.90 रुपये प्रति शेयर का उच्चस्तर और 27.37 रुपये प्रति शेयर का निचला स्तर छुआ। पिछले एक हफ्ते में यह शेयर 9.89% चढ़ा है। हालांकि, पिछली तिमाही में यह 17.05% घटा था और पिछले एक साल में इसने 9.46% की गिरावट...