नई दिल्ली, फरवरी 10 -- केआरएन हीट एक्सचेंजर एक छोटा सा शेयर है, लेकिन पिछले चार महीने में बड़ा धमाका किया है। शेयर मार्केट में गिरावट के बावजूद इसके शेयर की कीमत केवल चार महीनों में 100% उछल गई है, ध्यान आकर्षित करना जारी रखा है। यही नहीं इसकी कीमत इसके आईपीओ प्राइस Rs. 200-210 से लगभग 400% ऊपर के करीब है। इसका 52 हफ्ते का हाई 1012 रुपये और लो 402.10 रुपये है। हालांकि, आज केआरएन एक्सचेंजर के शेयर में 8 फीसद से अधिक की गिरावट है। आज यह 861.20 रुपये के करीब था। कंपनी ने मार्केट में अपने सार्वजनिक पेशकश (IPO) के साथ एक उल्लेखनीय शुरुआत की। यह 213 गुना ओवरसब्सक्राइब किया और मार्केट से Rs. 342 करोड़ जुटाया। इसकी लिस्टिंग 118 पर्सेंट ऊपर Rs.480 प्रति शेयर पर हुई। आईपीओ से जुटाई गई धनराशि को रणनीतिक रूप से कंपनी की आक्रामक विस्तार योजनाओं को बढ़...