नई दिल्ली, मई 9 -- छोटी कंपनी Mayur Uniquoters के शेयर ने आज गिरावट भरे बाजार में धमाल मचा रहे हैं। कंपनी ने गुरुवार को मार्केट बंद होने के बाद मार्च 2025 तिमाही के नतीजे घोषित किए, जिसके बाद आज सुबह ही इसके शेयर में करीब 14% से अधिक की तेजी आई। साथ ही, कंपनी ने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है। यह छोटी कंपनियों (स्मॉल कैप) के शेयर में आई तेजी निवेशकों के भरोसे को दिखाती है। डिविडेंड और मजबूत रिजल्ट्स ने शेयर को बूस्ट किया है। आज सुबह यह शेयर 471.20 रुपये पर खुला और डे हाई 532.50 रुपये को टच कर गया। कंपनी का मार्केट कैप महज 2.30 हजार करोड़ रुपये है। इसका 52 हफ्ते का हाई 700 और लो 441 रुपये है। यह भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच ड्रोन कंपनियों पर दांव लगाने की होड़, 15% तक चढ़ा भावकंपनी का कैसा रहा Q4 रिजल्ट्स 1. कुल बिक...