नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- बेंगलुरु में 24 वर्षीय युवक की उसके बड़े भाई और दो दोस्तों ने मिलकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को एक झील में फेंक दिया गया। मृतक का नाम धनराज था। वह हिंसक स्वभाव का था और कई आपराधिक मामलों में शामिल था। उसका बड़ा भाई शिवराज 28 साल का है। वह उसकी हरकतों से तंग आ चुका था और अब और बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था। शिवराज कैब ड्राइवर है और इसी से अपनी आजीविका चलाता है। पुलिस के अनुसार, उसने अपने दोस्तों संदीप और प्रशांत के साथ मिलकर धनराज के मर्डर का प्लान बनाया। यह भी पढ़ें- एयर शो के वीडियो सर्च कर रहे थे पिता, तभी मिली विंग कमांडर बेटे के मौत की खबर धनराज अपने माता-पिता के साथ कलबुर्गी में रहता था। वह चोरी, शराबखोरी और झगड़ों में शामिल रहता था। वह अक्सर अपने माता-पिता पर हाथ उठाता और जब बड़ा भाई टोकता तो उस पर भी हमला ...