नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक बार फिर कड़े तेवर दिखाते हुए स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश की धरती पर अपराधियों और घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं है। सोमवार को जयपुर के सीतापुरा स्थित पूर्णिमा कॉलेज में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के 61वें प्रांत अधिवेशन के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने 'पेपर लीक माफिया' से लेकर 'घुसपैठियों' तक के मुद्दे पर कांग्रेस को जमकर घेरा। पेपर लीक माफियाओं पर कड़ा प्रहार: "हिसाब डायरी में नोट कर ले विपक्ष" मुख्यमंत्री ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले पेपर लीक माफियाओं को सीधी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के समय राजस्थान के किसान और मजदूरों के बच्चों के सपनों को कुचला गया। युवाओं ने दिन-रात मेहनत की, लेकिन एक के बाद एक पेपर ...