नई दिल्ली, जनवरी 10 -- भारतीय ग्राहकों के बीच एसयूवी सेगमेंट के कारों की डिमांड लगातार तेज होती जा रही है। अगर बीते महीने दिसंबर, 2025 में हुई इस सेगमेंट के बिक्री की बात कर रहे हैं तो मारुति सुजुकी की क्रॉसओवर एसयूवी फ्रोंक्स ने टॉप-पोजीशन हासिल कर लिया। बता दें कि मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) को इस दौरान कुल 20,706 नए ग्राहक मिले। इस दौरान सालाना आधार पर मारुति फ्रोंक्स की बिक्री में 93 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी दिसंबर, 2024 में यह आंकड़ा 10,752 यूनिट था। भारतीय मार्केट में फ्रोंक्स की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.85 लाख से लेकर 11.98 लाख रुपये तक जाती है।चौथे नंबर पर रही टाटा पंच बिक्री कि लिस्ट में दूसरे नंबर पर टाटा नेक्सन रही। टाटा नेक्सन ने इस दौरान 43 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 19,...