घाटशिला, अप्रैल 26 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पारुलिया पंचायत अंतर्गत छोटा पारुलिया गांव में दो दिवशीय शीतला पूजा शनिवार से शुरू किया गया। शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने पुजारी भानु ठाकुर द्वारा गांव में स्थित तालाब से घट लाकर पूजा अर्चना किया ततपश्चात स्थानीय कीर्तन मंडली द्वारा गांव का परिभ्रमण कर पूजा मंडप में कलस स्थापना की गई। कलस यात्रा के दरम्यान मां शीतला की जय जयकारे से पूरे गांव गूंज उठा। गांव को महामारी से बचाने और गांव को सुख-शांति, समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर महिलाओं ने 108 दिप जलाकर पूजा अर्चना किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। आज गांव में किसी भी घर पर चूल्हा नहीं जला है। ग्रामीणों का मानना है कि पूजा से पहले घर में चूल्हा जलाना अनुचित माना जाता है। पूजा पंडाल में स्थानीय कीर्तन मंडली ने ...