सासाराम, जुलाई 31 -- सासाराम, एक संवाददाता। छोटा परिवार, सुखी परिवार का संदेश समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया है। स्वास्थ्य मंत्री ने पत्र के माध्यम से सीएस को कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह केवल एक आकांक्षा नहीं, बल्कि हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। ऐसे में परिवार कल्याण पखवाड़ा समेत विशेष अभियान जनसंख्या स्थिरीकरण, मातृ व शिशु स्वास्थ्य आदि जन जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास करना है। इसे लेकर अपनी निष्ठा, नेतृत्व क्षमता और प्रतिबद्धता से छोटा परिवार, सुखी परिवार के संदेश को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...