घाटशिला, मई 24 -- पोटका थाना क्षेत्र के हरिणा पंचायत अंतर्गत फूलझरी गांव के छोटा तालाब (डोभा) में डूबकर दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। घटना शनिवार दिन के 1 बजे की है। जानकारी अनुसार संजीत सरदार की बेटी रस्मिता सरदार (3 वर्ष) तथा भाई राजेश सरदार का पुत्र आशीष सरदार (डेढ़ वर्ष) है। दोनों भाई-बहन खेलने के दौरान बतख देखने घर से थोड़ी दूर डोभा (गढ़िया) की ओर गए। इस वक्त बच्चों की मां घर में खाना बना रही थी। इधर थोड़ी देर बाद डोभा से गुजरते वक्त ग्रामीण ने देखा कि दोनों बच्चे पानी में उफल रहे हैं। उसने तत्काल इसकी सूचना गांव में दिया। सूचना पाकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। बच्चों की पहचान रस्मिता और आशीष के रूप में हुई। बच्चों के माता-पिता भी घटनास्थल पहुंचे एवं बच्चों को पानी से उठाकर घर लाए। घर में बच्चों की स्थिति गंभीर देखते हुए तुरंत हाता स्थित...