गिरडीह, मई 19 -- धनवार प्रखण्ड क्षेत्र के डोमायडीह ग्राम स्थित छोटा तालाब जीर्णोद्धार को लेकर सोमवार को जिला परिषद प्रतिनिधि सुबोध कुमार राय द्वारा विधिवत फीता काटकर शिलान्यास किया गया। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए सुबोध कुमार राय ने बताया कि डोमायडीह ग्रान स्थित छोटा तालाब से लगभग 50 एकड़ भूमि में चिचाई का काम स्थानीय किसान करते रहे है। पर पानी के कमी के कारण पिछले कुछ वर्षों से सामान्य रूप से खेती नही हो पा रही थी। जिसको लेकर ग्रामीणों की लगातार मांग की जा रही थी कि तालाब का जीर्णोद्धार हो ताकि पानी का समुचित ठहराव हो सके और किसान बेहतर खेती कर सके। जिसे देखते हुए 15वीं वित्त आयोग से जिला परिषद मंजू देवी के अनुसंसा से लगभग 02 लाख 60 हजार के आंकलित राशि से तालाब का जीर्णोद्धार का कार्य संवेदक मदन कुमार यादव को सौप गया है। साथ ही बताया क...