घाटशिला, मई 14 -- बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत छोटा पारुलिया पंचायत के छोटा ताडूआ गांव में आज भी कई गरीब मजदूर परिवार सरकारी आवास योजना से वंचित हैं। इन परिवारों को अब तक न प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है और न ही आबूआ आवास का। संध्या देहुरी, उमा देहुरी, मूली खामराई, पुष्पा देहुरी, सुजाता देहुरी, कबिता देहुरी, नयनतारा खामराई और सावित्री खामराई जैसे कई परिवार पुआल की झोपड़ियों और तिरपाल के नीचे रहने को विवश हैं।इन परिवारों ने बताया कि उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से संपर्क कर अपनी स्थिति से अवगत कराया, परंतु उन्हें अब तक कोई ठोस सहायता नहीं मिल पाई है। गर्मी में तिरपाल की छांव में जीवन गुजारना उनके लिए बेहद कठिन हो गया है। विषैले जीव-जंतुओं का डर और बरसात की आशंका ने उनकी परेशानियों को और बढ़ा दिया है।ग्राम प्रधान बंकिम च...