सराईकेला, मई 12 -- सरायकेला।कुचाई प्रखंड अंतर्गत छोटा चाकड़ी गांव में सोमवार दोपहर को हुई आंधी से गांव में लगी सौर ऊर्जा से संचालित जल मीनार का सोलर प्लेट गिर गया। जिससे कोई हताहत नहीं हुई। तेज आंधी में उक्त जलमीनार का चार सोलर प्लेट उड़कर गांव के स्व हरिचरण सुंडी के घर उपर गिरा और टूट गया। जिससे स्व हरिचरण सुंडी के घर पर लगी ऐलवेस्टर को भी नुकसान हुआ है। सोलर प्लेट टूट जाने से जलापूर्ति पूर्ण रूप से बंद हो गया है। इससे गांव के लोगों को पीने के पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर उक्त गांव के श्याम सुंडी एवं गोविंदा सुंडी के घरों में भी अल्बेस्टर उड़ गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...