लखनऊ, जून 16 -- मछली मोहाल में भी लोगों के घरों में आ रहा है काला पानी, जलकल विभाग नहीं दूर कर पा रहा है समस्याएं लखनऊ। प्रमुख संवाददाता शहर के कई इलाकों में सोमवार को भी काला पानी आया। मछली मोहाल के निवासियों ने गंदे पानी की बोतलें लेकर जहां प्रदर्शन किया वहीं छोटा चांदगंज में भी लोग गंदे पानी से परेशान दिखे। जोन पांच में भी कई जगहों पर लोगों के घरों में मटमैला पानी आया। लोग बाजार से पानी लाने को मजबूर हैं। छोटा चांदगंज में इतना गंदा पानी आ रहा है कि लोग उससे नहा तक नहीं पा रहे हैं। स्थानीय निवासी राजेश ने बताया कि गंदा पानी कई दिनों से आ रहा है। इसके बारे में जलकल को अवगत कराया गया लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है। लोग परेशान हैं। कुछ लोग दूर से पानी लेकर आ रहे हैं तो कुछ खरीदकर पानी पीने को मजबूर हैं। राजेश ने खुद कहा कि वह सोमवार को...