गाज़ियाबाद, जुलाई 18 -- गाजियाबाद। कोतवाली थाना क्षेत्र के पंजाब लाइन मोहल्ले में शुक्रवार दोपहर कबाड़ के गोदाम में छोटा गैस सिलेंडर फटने से कबड्डी की आंख लहूलुहान हो गई। हालत गंभीर देख एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी से घायल को दिल्ली रेफर किया गया है। कैला भट्टा निवासी समेद्दीन कबाड़ का काम करता है। उसने पंजाब लाइन में कबाड़ का गोदाम बना रखा है शुक्रवार दोपहर एक बजे के करीब समेद्दीन अपने गोदाम पर बैठा हुआ था और वहां रखे पांच किलो के गैस सिलेंडर की नोब को खोलने का प्रयास कर रहा था। अचानक गैस सिलेंडर फट गया और इससे उनके बाएं तरफ का चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया। लोहे के टुकड़े उनकी आंख में भी घुस गए, जिससे उनकी आंख में गहरी चोट आई। घटना के बाद पत्नी रुखसार घायल को लेकर एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंची। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दिल्...