आदित्यपुर, जुलाई 29 -- गम्हरिया। छोटा गम्हरिया पंचायत में संचालित योजनाओं में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर सोमवार को बीडीओ अभय द्विवेदी ने जायज़ा लिया। योजनाओं में संलिप्त लाभुक समेत जनप्रतिनिधि व कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। बीडीओ ने बताया कि पंचायत में स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत नाडेप व शोख्ता गड्ढा योजनाओं में जनप्रतिनिधियों द्वारा लाभुकों के साथ मिलकर सरकारी राशि का दुरुपयोग करने की शिकायत मिल रही थी। इसे लेकर छोटा गम्हरिया की भोजपुर कॉलोनी में गंगामनी महतो के घर पर निरीक्षण किया। इस दौरान पाया गया कि लाभुक के आंगन में नाडेप का निर्माण करा दिया गया है, जो पूरी तरह से नियम के विरुद्ध है। बीडीओ को देख लाभुक गंगामनी द्वारा नाडेप को तोड़ा जा रहा था। उन्होंने कहा कि छोटा गम्हरिया पंचायत का यह महज एक मामला है। ...