सराईकेला, अक्टूबर 7 -- राजनगर-जुगसलाई मुख्य मार्ग स्थित छोटा कांकी गांव पुलिया के समीप मंगलवार को एक बलेनो कार और पैशन प्रो बाइक में सीधी भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार युवक को मामूली चोटें आई, जबकि बाइक के सामने का हिस्सा छतिग्रस्त हो गया। मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक जितेंद्र तिवारी, जो गम्हरिया के रहने वाले हैं, चालियामा स्थित रुंगटा माइंस लिमिटेड में कार्यरत हैं. मंगलवार को लगभग 11:00 बजे वे काम खत्म कर अपनी बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान जुगसलाई की ओर से आ रही एक बलेनो कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर से बाइक का सामने हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गई और जितेंद्र सड़क पर गिरकर घायल हो गए.प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जिस बलेनो कार से टक्कर हुई, उसमें राजनगर अंचल अधिकारी (सीओ) श्रवण कुमार झा सवार थे. बताया गया कि हादसे के बाद स...