जमशेदपुर, अक्टूबर 8 -- एमजीएम थाना अंतर्गत छोटाबाँकी डैम के पास मैदान में टेल्को खड़ंगाझार निवासी रॉनी मन्ना का शव पाया गया। रॉनी मंगलवार शाम 4 बजे घर से निकला था। देर रात तक परिजनों ने फोन किया पर रॉनी ने फोन नहीं उठाया। परिजन मोबाइल लोकेशन के आधार पर छोटाबाँकी डैम के पास पहुंचे जहां रॉनी का शव पाया गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। रॉनी के पास से पुलिस ने सलफास की गोली बरामद की है। रॉनी के व्हाट्सएप स्टेटस पर अलविदा लिखा हुआ भी पाया गया है। एमजीएम थाना प्रभारी सचिन दास ने बताया कि मामला आत्महत्या का है। परिजनों ने बताया कि रॉनी कुछ दिनों से काफी परेशान था और उसे कई गंभीर बीमारी भी थी। रॉनी की खड़ंगाझार मार्केट में मोबाइल को दुकान है। फिलहाल पुलिस मामले को जांच कर रही है।

हिंदी हिन...