चाईबासा, अगस्त 26 -- गुवा, संवाददाता। सारंडा के छोटानागरा पंचायत अंतर्गत छोटा जामकुंडिया गांव में रविवार को घर का मिट्टी का दीवाल गिरने से 60 वर्षीय सन्मइत कुम्हार मलबे के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। इलाज के दौरान उनकी मौत राउरकेला में हो गई। मृतका गंगदा पंचायत के मुखिया सुखराम उर्फ राजू शांडिल की सास थीं। राजू शांडिल ने बताया कि हादसा अचानक हुआ। घर में बैठी सास पर अचानक मिट्टी का दीवार गिर पड़ा। परिजनों ने तुरंत मलबा हटाकर उन्हें बाहर निकाले। गंभीर हालत में उन्हें सबसे पहले मनोहरपुर अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें राउरकेला रेफर कर दिया। राउरकेला ले जाने के बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। राजू शांडिल ने बताया कि उनकी सास की मौत पूरी तरह प्राकृतिक आपदा की वजह से हुई है। उन्होंने प्रशासन से मांग क...