चाईबासा, अगस्त 7 -- गुवा, संवाददाता। छोटानागरा में श्री श्री दुर्गापूजा समिति द्वारा दुर्गापूजा की तैयारी शुरू हो गई है। पूजा आयोजन को व्यवस्थित और सफल बनाने को एक नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया है, जिसमें क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवियों और युवाओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई। इसमें अध्यक्ष प्रकाश गोप को बनाया गया। उपाध्यक्ष अविनाश खंडाईत,सचिव सुनील गोप,सहायक सचिव समित दास, ब्रजेश नायक,कोषाध्यक्ष पंकज दास,सहायक कोषाध्यक्ष तारिणी गोप,पंडाल संचालन पप्पू गोप, नारद गोप, राजकुमार बारीक, भरत बारीक,पूजा सामग्री व्यवस्था तरुण दास, सुदाम गोप, मानस गोप,प्रशासनिक व्यवस्था में मुंडा विनोद बारीक, मुंडा कानूराम चाम्पिया, सुषेण गोप, बामिया माझी,बिजली व्यवस्था में कृष्णा गोप, सुन्दर दास, लक्ष्मण बोदरा को प्रभार दिया गया। समिति ने बताया कि स्थानीय समुदाय...