रांची, जुलाई 31 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। छोटानागपुर सांस्कृतिक संघ की आमसभा गुरुवार को हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित मुख्य कार्यालय में हुई। बैठक में कलाकारों की समस्या समेत अन्य मसलों को लेकर चर्चा हुई। तय किया गया कि संगठन से संबद्ध सभी सदस्य झारखंड के पिछड़े, वंचित एवं उपेक्षित वर्गों के सामाजिक, आर्थिक उत्थान तथा सांस्कृतिक पहचान को अक्षुण्ण बनाए रखने को लेकर समर्पित भाव से कार्य करेंगे। आमसभा के दौरान कला साधक मनपूरन नायक को संगठन का नया अध्यक्ष चुना गया। उनका चुनाव डॉ राम प्रसाद के देहांत के बाद रिक्त पड़े पद के लिए किया गया। आमसभा में संगठन के नए सत्र के लिए कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया। कमेटी की ओर से सभी निर्वाचित पदधारी, सदस्यों का स्वागत हुआ। कमेटी की सचिव सचि कुमारी ने यह जानकारी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...