घाटशिला, अगस्त 7 -- पोटका, संवाददाता। पोटका और राजनगर सीमा पर स्थित छोटानागपुर इंटर कॉलेज हेंसल में विज्ञान और वाणिज्य संकाय का नामांकन जारी है। यह जानकारी कॉलेज के प्रिंसिपल प्रकाश चन्द्र दीक्षित ने दी है। प्रिंसिपल ने कहा कि कॉलेज में सत्र 2025-27 के लिए विज्ञान और वाणिज्य संकाय में कुल 512-512 सीटें हैं। दोनों संकाय में नामांकन शुरू है। कक्षा दसवीं पास विद्यार्थी कॉलेज में नामांकन ले सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज में पहले आओ, पहले नामांकन अभियान शुरू है। इस सत्र से डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई पर रोक लगने से विद्यार्थियों में नामांकन को लेकर उहापोह की स्थिति हुई। इसे देखते हुए कॉलेज प्रबंधन ने नामांकन की जानकारी उचित मंच से साझा किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...