लोहरदगा, जून 27 -- लोहरदगा, संवाददाता। छोटानागपुरिया तेली समाज, लोहरदगा के कोर कमेटी की बैठक तेली धर्मशाला में कोर कमेटी के संयोजक प्रो शिवदयाल साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से विगत 15 जून को तेली अधिवेशन सह जिला अधिकारियों के चुनाव कार्यक्रम की समीक्षा और आय व्यय पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने बताया कि शांति पूर्वक चुनाव संपन्न होने पर समाज पर अच्छा संदेश गया। इसमें हुए खर्चों की विवरणी बैठक में प्रस्तुत किया गया। जिसमें उपस्थित कोर कमेटी के सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित किया। तेली समाज के जिला समिति के विस्तार पर विचार-विमर्श किया गया। कोर कमेटी के सदस्यों ने कहा कि छ्ह जुलाई को सुबह 11 बजे तेली धर्मशाला में आयोजित किया जाय। जिसमें जिले के समाज के सभी लोगों को बुलाकर विचार-विमर्श किया जाय...