गुमला, जुलाई 14 -- गुमला, संवाददाता। छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज गुमला की नई जिला कार्यकारिणी समिति के गठन को लेकर यहां बैठक आयोजित हुई। समाज के मुख्य संरक्षक हीरा साहू की अध्यक्षता वाले इस बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष श्यामसुंदर साहू ने अपने कार्यकाल का रिपोर्ट प्रस्तुत किया और समाज के वरिष्ठजनों के सहयोग के प्रति आभार जताया।नई समिति के गठन में सर्वसम्मति से झारखंड प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त पदाधिकारी कलिंदर साहू को जिला अध्यक्ष के रूप में चुना गया। कौशल कुमार साहू को युवा जिला अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष ने समाज की गौरवशाली परंपरा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज भी समाज कई अधिकारों से वंचित है। समाज की प्रगति के लिए शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा और संगठन को गांव-गांव तक मजबूत बनाना होगा। मौके पर मुख...